Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

लखन यादव को मिली व्हीलचेयर, कलेक्टर को किया धन्यवाद ज्ञापित

उमरिया

उमरिया जिले के चिल्हारी निवासी लखन यादव पिता कन्हाई लाल यादव निवासी चिल्हारी को व्हीलचेयर मिलने पर  कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के संज्ञान में यह बात लाई गई कि लखन यादव जन्म से विकलांग है । लखन अपनी छोटी सी किराना की दुकान चलाकर अपना और अपनी मां का पालन पोषण करता है। कलेक्टर  ने  प्रमुखता से स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए लखन यादव का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तथा  व्हीलचेयर उपलब्धे करवाई ।  व्हीलचेयर मिल जाने पर लखन अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए, उनका कहना है कि अब बिना किसी सहारें के आवागमन कर सकूंगा ।

error: Content is protected !!