Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश की नई कौशल विकास नीति पर आम जनता के सुझाव आमंत्रित

भोपाल
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कौशल विकास को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए नई "कौशल विकास नीति" का प्रारूप तैयार किया है। अब इस नीति को और प्रभावी बनाने के लिए आम नागरिकों, शिक्षाविदों, उद्योग प्रतिनिधियों और नीति विशेषज्ञों से सुझाव मांगे गए हैं।

इस नीति का प्रारूप (वर्ज़न-1 और 2) विभाग की वेबसाइट www.mpskills.gov.in पर उपलब्ध है। महत्वपूर्ण सुझाव ई-मेल director.dsd@mp.gov.in पर आमंत्रित किये गये है। आम जनता के सुझावों से इस नीति को प्रदेश के युवाओं और उद्योगों के लिए अधिक उपयोगी और प्रगतिशील बनाया जाएगा।

 

error: Content is protected !!