Thursday, December 19, 2024
Madhya Pradesh

मप्र ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की वार्षिक आम सभा बैठक मंत्री राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न….

भोपाल
प्रदेश सरकार के नवीन नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश शुक्ला ऊर्जा विकास निगम की 192 वीं वार्षिक आमसभा की बैठक में शामिल हुए।

मंत्रालय में उनके कक्ष के मीटिंग हॉल में ऊर्जा विकास निगम की वार्षिक आमसभा की बैठक आयोजित की गई।*बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री राकेश शुक्ला ने प्रदेश में ऊर्जा विकास निगम के द्वारा संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेने के उपरांत समय सीमा में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश बैठक में  उपस्थित अधिकारियों को दिए।

बैठक में विभाग के अपर प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे।