D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

जीआरपी के बर्खास्त आरक्षकों के घर में एसीबी की दबिश, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

बिलासपुर

 गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए जीआरपी के तीन आरक्षकों के बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद एवं कोण्डागांव स्थित ठिकानों पर एसीबी की छह टीमों ने रविवार को दबिश दी.

जीआरपी के बर्खास्त आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर एवं लक्ष्मण गाइन के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से लाखों रुपए के कीमती आभूषण, मकान एवं जमीन के दस्तावेज, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं. प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण करने के साथ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है.

तीनों आरक्षकों के विरूद्ध एसीबी में अपराध कमांक 56/24, 57/2024 एवं 58/2024 धारा-13 (1) बी, 13 (2) भ्र.नि.अ. 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत् आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया है.