RaipurState News

सरगुजा में भालू चढ़ा पेड़ पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी वन विभाग और पुलिस की टीम

सरगुजा

 जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में एक अनोखी घटना सामने आई है. ग्राम पंचायत भवन सोनतराई के सामने स्थित महुआ के पेड़ पर आज सुबह करीब 5 बजे एक भालू चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम और थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में आधा दर्जन पुलिसकर्मी रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं. पेड़ की ऊंचाई करीब 30 फीट होने के कारण भालू को सुरक्षित उतारने में मुश्किलें आ रही हैं.

रेस्क्यू टीम में 12 वन कर्मचारी और थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में आधा दर्जन पुलिस कर्मी शामिल हैं. हालांकि, आसपास की भारी भीड़ और शोर-शराबे के कारण भालू को बचाने में कठिनाई आ रही है.

error: Content is protected !!