Madhya Pradesh

कर्नल एकेडमी ऑफ रेडियंट एजुकेशन का वार्षिक समारोह संपन्न

बिलासपुर
 कर्नल एकेडमी में 22 नवंबर 2024 को वार्षिक दिवस मनाया गया। वार्षिक दिवस के मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर एवं सशस्त्र बलों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वार्षिक उत्सव की थीम "विकास का शिखर पथ" थी । कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अतिथियों तथा विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. गीता त्रिपाठी, मैनेजिंग डायरेक्टर आर. के. त्रिपाठी, सेक्रेटरी आशीष राज एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार साव के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। कार्यक्रम के पहले भाग में किंडर गार्डन से कक्षा पांचवी तक के छात्रों ने अपने सुंदर नृत्य और नाटक प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया । प्रधानाचार्य संजय साव के द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया, समर्पित माताओं को उनके बच्चे के जीवन में प्रभाव के लिए "मातृ महिमा पुरस्कार" से सम्मानित किया गया, उत्कृष्ट छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। बच्चों को मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल के साथ ही विशिष्ट अतिथियों डॉ. आर. ए. शर्मा, विधिवेत्ता श्री नारायण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। श्री अमर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास भी आवश्यक है।

उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों द्वारा विद्यालय में खुले अटल टिंकरिंग लैब का भी जायजा लिया गया जो केन्द्रीय सरकार द्वारा बच्चों को एक माध्यम दिया गया है जिसमें आधुनिक तकनीक द्वारा उपकरण का निर्माण किया जाता है। विद्यालय के इस कार्यक्रम में मिडिया, के साथ प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी उपस्थित थे। वार्षिक कार्यक्रम में नारी शक्ति, रामायण, महाभारत, कलयुग, मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के नुकसान, लोक नृत्य, इंग्लिश, हिंदी नाटक प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बच्चों, शिक्षकों को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम के समापन में उप प्रधानाचार्य आराधना सिंह द्वारा समारोह में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं देने के साथ हुई।