Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

लोकायुक्त ने सवा लाख रिश्वत लेते कांग्रेस पार्षद पति को किया गिरफ्तार

नीमच

मध्यप्रदेश के उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शनिवार सुबह नीमच नगर पालिका में कांग्रेस पार्षद रानी मसूदी और के पति साबिर मसूदी को सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह इस पूरी कार्रवाई को उस वक्त अंजाम दिया, जब दोनों रिश्वत लेने शिकायतकर्ता के निर्माणाधीन शोरूम भारत माता चौराहा के समीप पहुंचे थे। जिन्हें रंगे हाथों पकड़ा है।

दरअसल शिकायतकर्ता नकुल जैन पिता नन्द कुमार निवासी 106 राजस्व कालोनी नीमच ने 14 नवंबर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी, कि पार्षद पति कबीर मसूदी के द्वारा शोरूम निर्माण में एमओएस (MOS) का उल्लंघन करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसमें पार्षद रानी मसूदी की भी सहमति थी। आज जैसे ही साबिर मसूदी ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले में साबिर मसूदी एवं पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज क़र विवेचना में लिया गया। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

error: Content is protected !!