RaipurState News

विस उप चुनाव: मंत्री जायसवाल ने बोले – 40 साल से दक्षिण में जीत रही बीजेपी

रायपुर

चुनाव की तारीख करीब आते-आते रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का सियासी माहौल गर्म होने लगा है. चुनाव को लेकर उत्साह से लबरेज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि 40 साल से दक्षिण में बीजेपी जीत रही है. बीजेपी को कोई डर नहीं है. इस बार भी बीजेपी प्रचंड मतों से जीतेगी.

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से चर्चा में रायपुर दक्षिण में प्रचार के दौरान विधायक कवासी लखमा का डांस करते हुए वीडियो सामने आने पर कहा कि पारंपरिक त्योहार के समय नाच-गाना, उत्सव का माहौल है. कवासी लखमा अगर नाच रहे हैं तो कोई नई बात नहीं है, वह वैसे भी नाचते ही रहते हैं.

वहीं एक वोट की अपील पर कांग्रेसियों के तंज पर मंत्री ने कहा कि वे इस बात को नहीं समझते कि एक वोट की कीमत क्या है. एक वोट से विधानसभा का विधायक तय होता है, एक वोट से सरकार बनती है, इसलिए बीजेपी एक वोट की अपील कर रही है, कांग्रेस चाहती है कि हमारी योजनाएं चल नहीं पाए, एक वोट के दम पर योजना चल सकती है.

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान रायपुर दक्षिण में प्रचार करने के सवाल पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि चाहे सचिन पायलट दौरा करें, या कोई और करे. इससे बीजेपी को फर्क नहीं पड़ता.

error: Content is protected !!