Friday, January 23, 2026
news update
Movies

रिलेशनशिप पर सोमी अली का खुलासा ‘सलमान ने 8 वन नाइट स्टैंड किए’, Ex गर्लफ्रेंड बोलीं- मैं थक चुकी थी

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली लगातार अपने एक्स सलमान खान को लेकर बयान दे रही हैं और जब से लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें धमकी दी है तब सो और मुखर होकर सामने आई हैं. ऐसे में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को ‘बॉलीवुड का दाऊद’ भी कहा है. इसके साथ ही सोमी ने खुलासा किया कि 1990 के दशक में सलमान खान के ‘आठ वन-नाइट स्टैंड’ के कारण उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया था और उन्हीं की वजह से एक्ट्रेस का करियर भी खत्म हो गया था. तो आइए जानते हैं उन्होंने इसे लेकर क्या कुछ कहा है.

सलमान के 8 नाइट स्टैंड से थक गई थी- सोमी

1993 में सोमी अली ने अंत फिल्म से अपना करियर शुरू किया था, ऐसे में एक्ट्रेस ने सलमान खान की बेवफाई के कारण उनके साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. जब एक Redit यूजर ने उनसे पूछा कि सलमान के साथ उनके रिश्ते में क्या गलत हुआ, तो सोनी ने लिखा, ‘क्योंकि मैं सलमान के एक नहीं बल्कि 8 नाइट स्टैंड से थक चुकी थी. इसके अलावा, मैं दैनिक आधार पर शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किए जाने की सराहना नहीं करती, मैं उसके वन-नाइट स्टैंड से थक गई थी और मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की’.

क्या सलमान ने कभी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है

जब अली से सलमान खान की एक्स ऐश्वर्या राय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया,’ऐश्वर्या राय एक अद्भुत इंसान हैं और सलमान के साथ उनके साथ जो हुआ उससे मुझे बहुत बुरा लग रहा है’. जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या सलमान ने कभी उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है, तो सोमी ने जवाब देते हुए लिखा, ‘अगर दीवारें बात कर सकती हैं! जबरन गर्भपात! मेरे उपन्यास/संस्मरण की प्रतीक्षा करें!’.

अफेयर की वजह से प्रभावित हुआ करियर

सोमी ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते और उसके करियर पर पड़ने वाले असर को लेकर भी खुलकर बात की और सोमी ने खुलासा किया कि उन्हें कई बॉलीवुड प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन कथित तौर पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने ही इसमें कई अड़चनें पैदा कीं और उन्होंने उनके कई प्रोजेक्ट्स को ब्लॉक कर दिया। सोमी ने कहा कि उन्होंने इस डर से ऐसा किया कि कहीं वह उनकी हकीकत को उजागर न कर दें.

error: Content is protected !!