Madhya Pradesh

अनूपपुर पुलिस की बडी कामयाबी: खडेश्वरी बाबा उर्फ भालागिरी की अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी

अनूपपुर
दिनांक 09.08.2024 को थाना राजेन्द्रग्राम में सूचना प्राप्त हुई कि गढीदादर में अपने शिवदामा आश्रम में खडेश्वरी बाबा उर्फ भोलागिरी उम्र 55 वर्ष का शव पड़ा है। उक्त सूचना को थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम के द्वारा को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंच कर सूचना की तश्दीक किया गया। जहां बाबा मृत अवस्था में अपने आश्रम में पडें थें। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल बाबा के शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर के द्वारा बताया गया कि बाबा की मृत्यु गला दबाने से हुई है। जिसके आधार पर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध क्र.213/24 हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर जॉच प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए बाबा के हत्यारे की गिरफ्तारी हेतु अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी के नेत्त्व में विषेष टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। जिस पर गठित विशेष टीम के द्वारा घटना का बरीकी से अध्ययन कर हर संभव पहलू पर गंभीरता से जॉच की गयी, आस पास के लगभग 100-150 लोगो से पूछताछ एवं संदिग्ध व्यक्यिों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ किया गया तथा अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए विवेचना प्रारंभ की गयी। विवेचना के दौरान  यह तथ्य सामने आया कि बीरेन्द्र सिंह जो खडेश्वरी बाबा का परिचित था प्रायः खडेश्वरी बाबा से मिलने शिवदामा आश्रम आया करता था। दिनांक 07.08.24 को भी बाबा से मिलने बाबा के आश्रम आया था। जहां पर बाबा और बीरेन्द्र सिंह के बीच वाद-विवाद हो गया और बीरेंद्र सिंह अपना आपा खो बैठा और गुस्से में आकर खड़ेश्वरी बाबा की गला घोटकर हत्या कर दी। जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट से भी होती है। चूंकि खडेश्वरी बाबा का शिवदामा आश्रम एकांत में था, जिसका फायदा उठाकर आरोपी बीरेन्द्र सिंह घटना स्थल से फरार हो गया। जिसे विशेष टीम के द्वारा आरोपी बीरेन्द्र सिंह को जमशेदपुर झारखण्ड से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी के मार्गदर्शन, एसडीओपी पुष्पराजगढ श्री नवीन तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी. बीरेन्द्र बरकडे, थाना प्रभारी बिजुरी निरी. विकास सिंह, थाना प्रभारी अमरकंटक निरी. कलीराम परते, उनि. सुमित कौशिक, उनि. मंगला दुबे, सउनि. सुरेश अहिरवार, प्रआर. राजेन्द्र यादव एवं सायबर सेल के प्रआर. राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा व राजेन्द्र केवट का सराहनीया योगदान रहा।