National News

32 बोर पिस्तौल व कारतूसों सहित एक काबू, जांच में जुटी पुलिस

मोगा
गलत तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सी.आई.ए. स्टाफ मोगा ने असले सहित एक युवक को काबू किया है। इस संबंध में सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए देर सायं गांव भिंडरकलां के पास जा रहे थे तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने पर आरोपी गुरसिमरन सिंह उर्फ सिम्मू निवासी धर्मकोट को काबू करके उसके पास से एक 32 बोर पिस्टल समेत मैगजीन तथा एक कारतूस बरामद किया गया।

उसके खिलाफ थाना धर्मकोट में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसे पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। जांच अधिकारी सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि उक्त पिस्टल वह किस व्यक्ति से लेकर आया था और इसका क्या मकसद था।

error: Content is protected !!