संडावता में मंत्री श्री टेटवाल ने लॉन्च किया यूनिवर्सल सोशल एंगेजमेंट प्रोग्राम
भोपाल
शुक्रवार को राजगढ़ जिले के संडावता ग्राम में ‘यूनिवर्सल सोशल एंगेजमेंट प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया गया, जिसमें कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार और समग्र विकास की नई संभावनाओं को साकार करने का बीड़ा उठाया है। इस प्रोग्राम में पंचायत के सभी 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को, जिनकी आय 12,500 रुपये प्रति माह से कम है, उनकी प्रोफाइलिंग कर रोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल, मछुआ कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह पवार, और तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास सचिव श्री राजेन्द्रन रघुराज ने इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया। मंत्री श्री टेटवाल ने बताया कि इस योजना के तहत युवाओं को उनके कौशल और रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के रोजगार प्रशिक्षण दिए जाएंगे, जिससे वे स्थानीय और बाहरी बाजारों में बेहतर रोजगार के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकें। इस प्रयास से युवाओं को नए उद्योगों में भागीदारी के अवसर मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
मछुआ कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह पवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘संपूर्ण विकास’ के विजन को साकार करने के लिए इस योजना को एक सशक्त कदम बताया और मंत्री श्री टेटवाल की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को न सिर्फ रोजगार प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी सहायक होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।