प्रशासन ने अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 3 जेसीबी और 4 हाईवा वाहन जब्त
आरंग
रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र के मोहमेला गांव में प्रशासन ने अवैध रेत खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. 16 अक्टूबर के बाद से सक्रिय रेत माफियाओं के खिलाफ चल रही इस मुहिम में आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात छापेमारी कर 3 जेसीबी और 4 हाईवा वाहन जब्त किए हैं.
बता दें, आरंग क्षेत्र में 16 अक्टूबर के बाद से रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं, जिन्होंने महानदी से अवैध खनन और परिवहन शुरू कर दिया है. ग्राम पंचायत मोहमेला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से यह कारोबार लगातार फल-फूल रहा था. जिसपर आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात मोहमेला में छापेमारी की. इस कार्रवाई में 03 जेसीबी और 04 हाईवा वाहन जब्त किए गए. प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
नियमों का उल्लंघन और मौजूदा स्थिति
आरंग क्षेत्र के कई रेत घाटों पर नियमों के विरुद्ध खनन और परिवहन हो रहा है. वैध रेत खदानों में खनन की अनुमति सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक होती है, लेकिन यहां 24 घंटे अवैध खनन किया जा रहा है.
NGT के नियमों की अनदेखी
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमों का उल्लंघन करने वाले रेत खदान संचालकों और माफियाओं पर अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं. प्रशासन की हालिया कार्रवाई से उम्मीद है कि इस अवैध कारोबार पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.