बड़ी खबर…कोरोना से चौथी मौत…सीआरपीएफ सब इंस्पेक्ट की इलाज के दौरान मौत…मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। सुकमा जिले में कोरोना से चौथी मौत हो गई है। मेडिकल कालेज में भर्ती सीआरपीएफ के जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। कोविड इंचार्ज नवीन दुलानी ने की पुष्टि।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 150 का सब इंस्पेक्टर को कोरोना पॉजिटिव निकला था जिसके बाद सुकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद तबियत ज्यादा खराब होने के कारण 13 सितंबर को मेडिकल कालेज रैफर किया गया था। जहां जवान को आईसीयू में रखा गया था। वहां जवान की आज मौत हो गई है। वही अब तक सुकमा जिले में यह चौथी मौत हुई है। इससे पहले कल आरक्षक की मौत हो गई थी। वही अब कोरोना से दो सीआरपीएफ के जवान, एक आरक्षक व एक नागरिक की मौत हो चुकी है।
वही एक महिला की मौत
जानकारी के मुताबिक दोरनापाल के वार्ड क्रमांक 07 में एक महिला की मौत हो गई। जो कोरोना पॉजिटिव थी।