नक्सलियों ने दो परिवार को गांव से निकाला…बच्चो समेत 12 लोग पोलमपल्ली पहुँचे…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
एक बार फिर से नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव से निकलने का फरमान सुनाया जिसके बाद अपना घर छोड़ बच्चो समेत 12 लोग पोलमपल्ली पहुँचे। जहां पुलिस ने रुकने की व्यवस्था की। एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जग्गावम इलाके में नक्सलियों की बैठक हुई थी। जिसमे नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव छोड़कर निकलने की धमकी दी। जिसके बाद पलामडगु गांव से चार बच्चों समेत 12 लोग पोलमपल्ली पहुँचे। जहां पुलिस ने रहने की व्यवस्था की है।
बस इतना था कसूर
दो परिवारों का बस इतना कसूर था कि उनके परिवार से एक युवक पुलिस में भर्ती था। जिसमे बाद नक्सलियों ने बैठक में गांव छोड़ने का फरमान सुनाया।
एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि दो परिवार गांव छोड़कर पोलमपल्ली आए है। जहां रुकने की व्यवस्था की गई है। नक्सली धमकी के बाद दोनों परिवार गांव छोड़कर पहुँचे है।