राजेंद्रग्राम एवं अमरकंटक में ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूली वाहन चालकों की गई आकस्मिक चेकिंग
अनूपपुर
आज दिनांक 21/10/24 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुष्पराजगढ़ अनुभाग के अमरकंटक एवं राजेंद्रग्राम क्षेत्र मे स्थित प्राइवेट स्कूल के स्कूली वाहन चालकों को चेक करने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें कल्याणीका केंद्रीय शिक्षा निकेतन राजेंद्रग्राम, महर्षि एंग्लो जर्मन इंग्लिश मीडियम स्कूल राजेंद्रग्राम, केंद्रीय विद्यालय पोड़की अमरकंटक, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक, सहित कुल 04 स्कूल के 11 स्कूली वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाइजर से चेक किया।
वाहन चालकों को दी गई समझाइश
आकस्मिक चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के संबंध में समझाएं देते हुए बताया गया कि वाहन हमेशा निर्धारित गति में चलाएं, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, ओवरटेक करने से बचे ,यदि आवश्यक की हो तो हमेशा दाहिने तरफ से ओवरटेक करें,
ब्रेकिंग डिस्टेंस का ध्यान रखें, बच्चों को वाहन से उतारते समय सावधानी रखते हुए वाहन को रोड के बाएं साइड खड़ा करे उसके बाद उन्हें उतरने दे।क्षमता से अधिक बच्चे ना बिठाये, बच्चों के अभिभावक बहुत विश्वास के साथ आपकी गाड़ी में उन्हें स्कूल भेजते हैं ।कृपया सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उन्हें घर से स्कूल और स्कूल से घर तक पहुंचाए।
सावधानी से ही सुरक्षा है
वाहन चालकों को बताया गया कि सावधानी और सतर्कता से सड़क दुर्घटना को घटित होने से रोका जा सकता है
चेकिंग में सउनि. आनंद तिवारी, प्रआर. रामधनी तिवारी, आर महेश गुर्जर एवं आरक्षक दिलीप सिंह उपस्थित रहे
शराब के नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है* इससे बचे स्वयं की एवं अन्य व्यक्तियों के जीवन को संकट में ना डालें।