PM मोदी वाराणसी पहुंचे, शंकरा आई हॉस्पिटल का किया उद्घाटन
वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. रविवार दोपहर वह वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी यहां 6100 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर करीब 2 बजे आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया.
इसके बाद करीब 4:15 बजे वह वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनावों में जीत और अपने संसदीय क्षेत्र में उनके आगमन के बाद वाराणसी में कई स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
-पीएम मोदी ने वाराणसी में दोपहर करीब 2 बजे आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.