Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

आम आदमी पार्टी की शिकायत पेय जल समस्या पर कलेक्टर एमसीबी ने तुरन्त ली संज्ञान

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विकास पाण्डेय, मनेन्द्रगढ़ बलाक अध्यक्ष विशेष सोनी एवं खोंगापानी ब्लाक अध्यक्ष मो० कासिम ने एक आम आदमी की तरह कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर यह शिकायत प्रस्तुत किया की झगड़ाखाण्ड नगर पंचायत की जनता पिछले कई महीनो से स्वच्छ व शुद्ध पानी पीने के लिए मोहताज है। झगड़ाखाण्ड के हृदय स्थल पर लगा कोरिया नीर भी बेकारबंद पड़े है, पानी हर प्राणी की मूलभूत जरूरत है और शासन व प्रशासन द्वारा लोगों को मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध ना करा पाना सत्ता की नाकामी को दर्शाता है।

आम आदमी पार्टी झगराखांड नगर पंचायत के हर व्यक्ति के साथ पूरी ताकत से खड़ी है। आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द क्षेत्र के लोगों को रोजाना पानी की व्यवस्था करायी जाये। इस मामले पर जल्द और उचित सुनवाई ना होने की दशा में आम आदमी पार्टी जिला इकाई पंचायत भवन का घेराव कर उग्र आंदोलन करेगी। आशा करते हैं की आप इस समस्या को गंभीरता से लेते हुई त्वरित कार्यवाही करेंगे। नगर पंचायत झगड़ाखांड में चार महीना से पानी पीएचई द्वारा बंद पानी के सप्लाई को ले शिकायत पर कलेक्टर ने संज्ञान मे लिया झगड़ाखांड नगर वासियों को मिला पीने का पानी आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विकास पांडे ने कहां की यह आम आदमी पार्टी की एक और जीत है। आम आदमी पार्टी के लिए व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रोत्साहन उत्साह है। झगड़ाखाण्ड के नगर वासियों के आशीर्वाद और सहयोग की वजह से ही जीत हुई हैं। आम आदमी पार्टी के द्वारा तहेदिल से साधुवाद धन्यवाद किया l

error: Content is protected !!