Madhya Pradesh

थाना बमीठा पुलिस ने रात्रि में ग्राम बमारी में छापामार कार्यवाही कर 8 पेटी, 72 लीटर अवैध शराब की जप्त

बमीठा
छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
रात्रि करीब 12 बजे रात्रि गश्त के दौरान थाना बमीठा को ग्राम बमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब संग्रह होने की सूचना प्राप्त हुई। थाना बमीठा पुलिस ग्राम बमारी पहुंची एवं एक भवन जिसमें आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब संग्रह की सूचना प्राप्त हुई थी, विधिवत तलाशी ली गई। भवन के अंदर 8 पेटी अवैध मादक पदार्थ प्रिंस लेमन देसी मदिरा, 400 क्वार्टर मात्रा करीब 72 लीटर कीमत 28000 रुपए जप्त की गई। थाना बमीठा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, आरोपी की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा उप निरीक्षक मोहर सिंह सिकरवार, उपनिरीक्षक एम एल मरावी, सहायक उप निरीक्षक अशोक शर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक उदयवीर, आरक्षक निकेश, आरक्षक मनीष चौरसिया की मुख्य भूमिका रही।