Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प

भोपाल
मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में छात्र-छात्राओं में वन वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति सवेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आस-पास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये एक दिवसीय पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में 24 सितम्बर को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नवीन कन्या तुलसीनगर भोपाल के 45 छात्राओं एवं 02 शिक्षिकाओं ने उक्त पक्षी अवलोकन एव नेचर कैम्प में भाग लिया। कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति रूप में डॉ. एस.आर. वाघमारे, सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक एव पक्षीविद के रूप में मो खालिक भोपाल बर्डस उपस्थित रहे।

विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन तितली, वन्यप्राणी दर्शन, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। साथ ही जैव विविधता एवं उसके संरक्षण के बारे में छात्राओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

कैम्प में बाघ, तेंदुआ, भालू, मगर, घडियाल, चीतल, साभर, नीलगाय आदि वन्यप्राणियों का भी अवलोकन कराया गया। तितलियों के लार्वा प्यूपा आदि को दिखाकर तितली की लाईफ साईकल को समझाया गया। इस अवसर पर मिशन लाईफ अतर्गत पर्यावरण सरक्षण के लिये उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा शपथ भी ली गई। इस दौरान सहायक संचालक वन विहार श्री एस के सिन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!