Madhya Pradesh

चौकी फुनगा से 02 गिरफ़्तारी वारंटी पकड़ कर तामील किए गए

कोतमा
 चौकी फुनगा द्वारा बीती रात गश्त के दौरान मान. जेएमएफसी कोतमा से जारी गिरफ़्तारी वारंट प्रकरण क्रमांक 31268/17 धारा 294,323,506 भादवि में संतोष कुमार पनिका पिता सम्हारू पनिका उम्र 32 वर्ष निवासी पयारी नं. 01 तथा प्रकरण क्रमांक 579/20202  धारा 294,323,506 भादवि में सुनील महरा पिता धन्नू महरा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कदमटोला को गिरफ़्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया गया जाएगा ।  उक्त कार्यवाही में उनि. सुमित कौशिक , प्र.आर. 161 सूर्यभान सिंह , आर. 348 वीरसिंह पाल शामिल रहे हैं।

error: Content is protected !!