Saturday, January 24, 2026
news update
District Bastar (Jagdalpur)State News

अज्ञात बीमारी से दहशत : 11 दिनों में 5 की गई जान, गांव में डर का माहौल

दिलीप देवांगन। इम्पेक्ट न्यूज, जगदलपुर।

ग्राम पंचायत कोयनार गांव में अज्ञात बीमारी से अबतक पांच लोगों की मौत हो जाने की खबर है। दरअसल दरभा जनपद पंचायत के कोयनार गांव का मामला है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 11 दिनों के भीतर पांच लोगों की जान अज्ञात बीमारी से हो गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल कैंप लगाकर बीमार लोगों का इलाज शुरु कर दिया है। बीते दिनों दो लोगों की मौत डायरिया से होने की बात भी ग्रामीण कह रहे हैं।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 से 16 लोगों को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती किया गया है,साथ ही PHE विभाग के कर्मचारी भी लगातार गांव में आकर पानी की जांच कर रहे हैं। तुलाराम कश्यप जनपद पंचायत सदस्य कोयनर ने बताया की करीब 11 दिन पहले 2 लोगों की मौत हो गई थी जानकारी मिलने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया कैंप के जरिए लोगों की जांच की जा रही है और पंद्रह से सोलह मरीजों को डिमरापाल में भर्ती कराया गया है साथ ही पानी की भी जांच की जा रही है।

बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने कहा कि दो लोगों की पहले मौत हुई है मौतों का आंकड़ा बढ़ने के बाद कोयनार में स्वास्थ्य विभाग की टीम गई है और वह गांव में जाकर डेटा जमा करेगी। चिन्हित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। महामारी जैसी कोई बात नहीं है।

error: Content is protected !!