Madhya Pradesh

गोहद में बेसली डेम के पास चार मंजिला अस्पताल का उद्घाटन से पहले ही पहला तल डूबा, अब इंजीनियर भी पकड़ रहे माथा

गोहद
गोहद में बेसली डेम के पास चार मंजिला अस्पताल की नवीन इमारत का ढांचा बनकर तैयार हो चुका है। वर्तमान में नवीन इमारत के पहले तल पर पानी भरा हुआ है। निर्माणाधीन अस्पताल डैम के डूब क्षेत्र में इसके चलते खामियाज भविष्य में अस्पताल प्रबंधन व मरीजों को भुगतना पड़ सकता है। बेसली डेम के पास 29 सितंबर 2020 में 100 बिस्तर का अस्पताल बनाए जाने का काम शुरू किया गया था।

अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान
16.68 करोड़ रुपये की लागत से नवीन अस्पताल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 15 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। जिस जगह अस्पताल का निर्माण कराए जाने के लिए जमीन चिह्नित की गई है वह डूब प्रभावित क्षेत्र में है, फिर भी तत्कालीन प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात को नजर अंदाज करते हुए निर्माण की अनुमति दे दी।
 
पहले दूसरी जगह बनना था अस्पताल
पहले अस्पताल की नवीन इमारत का निर्माण कराए जाने के लिए गोहद चौराह, मौ रोड और वर्तमान में गोहद अस्पताल के पीछे पड़ी जमीन देखी गई थी। लेकिन तत्कालीन कलेक्टर, गोहद एसडीएम और सीएमएचओ ने इन सभी जगहों को खारिज कर डूब प्रभावित क्षेत्र में निर्माण कार्य कराए जान की अनुमति दे दी।

गोहद में डूब प्रभावित क्षेत्र में नवीन अस्पताल की इमारत तैयार की जा रही है। इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। जानकारी के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है। संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर

अब इंजीनियर्स भी मान रहे गलती
गोहद में जिस जगह अस्पताल इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। उस स्थान पर पानी भर जाने के बाद अब विभागीय इंजीनियर भी अस्पताल के लिए सही जमीन का चुनाव न होने की गलती मान रहे हैं। बतादें कि किसी भी अस्पताल का निर्माण कराए जाने से पहले बकायदा सर्वे किया जाता है, लेकिन गोहद में इस ओर लापरवाही बरती गई।