Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

गौसेवा ही परम सेवा है – कौशल विकास और रोजगार मंत्री टेटवाल

गौसेवा ही परम सेवा है – कौशल विकास और रोजगार मंत्री टेटवाल

उज्जैन प्रभारी मंत्री टेटवाल ने खाचरोद के ग्राम लेकोड़िया में गौशाला में किया पौधरोपण

प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल नागदा खाचरोद में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए

भोपाल
कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल गुरुवार को नागदा खाचरोद में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात टेटवाल के प्रथम बार नागदा खाचरोद आगमन पर जगह-जगह जनता द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री टेटवाल खाचरोद के ग्राम लेकोड़िया में स्थित नंदराज गौधाम गौशाला में पौधरोपण किया।

मंत्री टेटवाल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन किए। इसके पश्चात गौ माता का पूजन किया। मंत्री टेटवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्ष त्रिवेणी-पीपल, बरगद और नीम के पौधों का रोपण किया।मंत्री के साथ उपस्थित जनसमूह ने दो हजार पौधों का रोपण किया।

प्रभारी मंत्री टेटवाल ने कहा कि गौशाला एक अत्यंत पवित्र स्थान होता है। हमारी संस्कृति में गौ सेवा ही परम सेवा है। सभी लोग समय निकालकर गौशाला आएं और गौ माता की सेवा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि नागदा शहर का प्राचीन इतिहास रहा है। यहां महाराज परीक्षित को ज्ञान प्राप्त हुआ था। नागदा के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

 

error: Content is protected !!