Getting your Trinity Audio player ready...
2 minutes of reading

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी हैं उपस्थित

जिलों में कानून और व्यवस्था सहित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की होगी समीक्षा साथ ही भविष्य में पुलिसिंग को और अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने की दिशा में किए जा सकने वाले सुझावों पर चर्चा की जाएगी.

update

*ब्रेकिंग*

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का बिलासपुर रेंज पुलिस को निर्देश*

बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन
इससे संतोष करना नही है, हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है,

पिछले वर्षों की तुलना में अपराध में कमी आई है ,जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नही चाहिए,

एसपी और कलेक्टर टीम भावना से आपसी समन्वय से काम करें

धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें और तुरंत कार्रवाई करें।

हत्या जैसे मामले में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए , ऐसे केस जल्दी सॉल्व करें

गौ-तस्करी व नशा एक बहुत बड़ी समस्या है, इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है

*ब्रेकिंग*

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का राजनांदगांव रेंज पुलिस को निर्देश*

रेंज में कुछ जगह अच्छे काम हुए हैं, त्रिनेत्र एप और चिटफंड मामलों में अच्छी कार्रवाई हुई है लेकिन सिर्फ इतना पर्याप्त नहीं है

अवैध शराब बिक्री की बहुत शिकायत है, पुलिस के संरक्षण के आरोप लगते है, ये बिलकुल नहीं होना चाहिए, अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद होना चाहिए

कई जगहों में जांच को लेकर काफी आक्रोश है, शिकायत मिलती है की जांच टीम सही से जांच नही कर रही, अधिकारी जांच में उपस्थित नही रहते है, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, काम में लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए

click link for live by dpr

LIVE