Madhya Pradesh

पुलिस महा निरीक्षक एवं कलेक्टर ने सोन नदी घाट का किया निरीक्षण

शहडोल
 पुलिस महा निरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने गणेश विसर्जन स्थल दियापीपर सोन नदी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  श्रद्धालुओं के लिए  आने जाने हेतु मार्ग का समतलीकरण का कार्य किया जाए।

कलेक्टर ने नदी घाट में विसर्जन स्थल पर समुचित लाइटिंग, वाहन पार्किग, घाट में बैरिकेटिंग, रस्सी, गोताखोरों जैसी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, तहसीलदार श्रीमती  दिव्या मरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

error: Content is protected !!