Saturday, January 24, 2026
news update
D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

मवेशी तस्करी पर पुलिस सख्त, 53 गोवंश को छुड़वाया, तीन वाहनों को किया जप्त

बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस मवेशी तस्करी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में हिर्री, तखतपुर और बिल्हा थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को जब्त किया गया. वहीं पुलिस ने वाहनों में ठूंस-ठूंसकर भरे गए 53 मवेशियों का रेस्क्यू किया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मवेशी तस्करी में जिन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की है. उसमें हिर्री पुलिस ने ट्रक सीजी 28 एन 1840 से 20 मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते हुए पकड़ा. इसके अलावा, तखतपुर थाना में पिकअप वाहन सीजी10 बीजे 9265 से 20 मवेशियों को और बिल्हा थाना क्षेत्र में आयसर वाहन टीएस 07-यूएन 4166 से 13 मवेशियों को अवैध रूप से बूचड़खाने ले जाते हुए पकड़ा गया. इन सभी वाहनों में मवेशियों को अमानवीय तरीके से रस्सियों से बांधकर, बिना चारे-पानी की व्यवस्था के, ठूंस-ठूंस कर भरकर ले जाया जा रहा था.

मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. मवेशियों को सुरक्षित गौशाला भेजा गया और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर ने शासन के निर्देशों के अनुरूप तस्करी में शामिल वाहनों को राजसात करने का निर्णय लिया, जिसे कलेक्टर ने मंजूरी दी.

error: Content is protected !!