Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

घटना में शामिल सभी आरोपियों को मिलेगी कडी सजा -डीआईजी रीवा

सिंगरौली
जिले के सरई थाना क्षेत्र  के गन्नई गांव में विगत दिवस इन्द्रपाल अगरिया पिता रामलाल अगरिया की  मृत्यु हो गई थी रीवा संभाग के डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया डीआईजी ने मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों से घटना के संबंध में  जानकारी दी । डीआईजी ने कहा की घटना में जो भी व्यक्ति शामिल हैं उन्हें पुलिस शीघ्र गिरफतार कर पुलिस जेल भेजेगी सभी आरोपियों को सजा दी जायेगी । कथित आरोपियों को बंदी बनाने एवं बंदी बनबाने में सूचना या सहयोग करेगा उसे 10,000/- रूपये का इनाम दिया जायेगा । उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा । इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा , जिला खनिज अधिकारी ए.के. राय , एसडीओपी राहुल श्याम , नायब तहसीलदार अमित मिश्रा , सहायक खनिज अधिकारी डॉ. विद्याकांत तिवारी सहित राजस्व एवं पुलिस का अमला उपस्थित रहा ।

error: Content is protected !!