Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

राजाभोज विमान ताल से ऑफ सीजन में भी हवाई यात्री बढ़े, फिर भी डेढ़ लाख से कम

भोपाल
 मध्यम वर्ग भी ने इस बार जमकर हवाई सफर किया है। यही कारण है कि एयरलाइंस कंपनियों को उम्मीद के अनुरूप यात्री मिल रहे हैं। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से जुलाई के मुकाबले अगस्त माह में करीब छह हजार यात्री बढ़े हैं। हालांकि यह संख्या अब भी डेढ़ लाख तक नहीं पहुंच सकी है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में भोपाल से एक लाख 33 हजार 443 यात्रियों ने देश के विभिन्न शहरों तक सफर किया। इस दौरान एक हजार एक बार विमानों ने फेरे लगाए। जुलाई माह में यात्रियों की संख्या एक लाख 28 हजार 117 दर्ज की गई थी। जुलाई माह में एक हजार 11 बार विमानों ने फेरे लगाए थे।

आफ सीजन में यात्री बढ़ना अच्छा संकेत

एयरलाइंस कंपनियों के लिए अगस्त-सितंबर माह ऑफ सीजन माना जाता है। इन महीनों में यात्रियों की संख्या बढ़ना अच्छा संकेत माना जा रहा है। अगस्त माह में मौसम की खराबी के कारण भी कुछ उड़ानें निरस्त हुई थीं। इसके बावजूद यात्रियों की संख्या बढ़ी है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि अक्टूबर माह से 24 घंटे उड़ान संचालन शुरू होगा। इस दौरान पुणे उड़ान शुरू होगी। बेंगलुरू तक तीसरी उड़ान भी शुरू हो सकती है। यह उड़ानें शुरू हुईं तो भोपाल से यात्रियों की मासिक संख्या डेढ़ लाख से अधिक हो जाएगी।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रहे हवाई यात्रियों की संख्या से एयरपोर्ट के अधिकारी खुश हैं। कई यात्री यहां आस-पास के पर्यटन स्थलों को निहारने के लिए पहुंचते हैं।

error: Content is protected !!