Friday, January 23, 2026
news update
D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में रक्तदान शिविर का आयोजन

बिलासपुर

संभाग के सबसे बडे शैक्षणिक संस्थान ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष जायसवाल जी के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l इस  अवसर पर चौक से आयुर्वेदिक कॉलेज एवं बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान  शिविर  तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया l इस रक्तदान शिविर में 80 से अधिक  रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया, सभी रक्त दानदाताओं ने रक्तदान महादान के संकल्प के साथ यह कार्य किया l  इस अवसर पर बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट श्री  की रोनित अग्रवाल जी की ओर से सभी दानदाताओं को हेलमेट एवं आकर्षक उपहार  वितरित किए गए एवं दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया l  इस अवसर पर मुख्य रूप से दानदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए श्री आशीष जायसवाल जी के द्वारा स्वयं रक्तदान किया गया l  इस रक्त दान शिविर में चौकसे आयुर्वेदिक कॉलेज के  प्राचार्य डॉ प्रमोद मांझी डॉक्टर जीवन लाल साहू एवं  स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ साथी संस्था के NCC प्रमुख डॉक्टर  शारदा प्रताप श्रीवास  एवं NSS प्रमुख डॉ वरुण यादव , ओएसडी श्री  शरद कुमार कौशिक  एवं स्टाफ का विशेष रूप से सहयोग रहा l

शिविर में चौकसे ग्रुप के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज, स्कूल ऑफ फार्मेसी, चौकसे कॉलेज ऑफ साइंस एंड कामर्स, चौकस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, चौकस कॉलेज ऑफ आयुर्वेद, इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटीकल स्टडीज एवं होम्योपैथी कॉलेज के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया।

error: Content is protected !!