D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में दी गई जानकारी

राजनीतिक दलों की हुई बैठक

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में दी गई जानकारी

बिलासपुर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम की जानकारी देने राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने जिले में पुनरीक्षण की कार्यवाही संपादित करने के संबंध में जानकारी विस्तार से देते हुए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी एवं भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग से जारी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधियों को देते हुए पुनरीक्षण के दौरान सभी राजनीतिक दलों से प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर बूथ लेबल एजेन्टो की नियुक्ति किये जाने तथा अपेक्षित सहयोग की अपील की गई। सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनः बीएलए नियुक्ति संबंधी प्रारूप प्रतियां उपलब्ध कराई गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि पनुरीक्षण के दौरान ऑफ लाईन के साथ-साथ निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने, विलोपित कराने एवं किसी प्रकार के संशोधन के लिए आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई तकनीकी सुविधा, वोटर्स हेल्पलाईन एप एवं voters.eci.gov.in का उपयोग कर आवश्यक दस्तावेजों सहित ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधियों को बताया कि पुनरीक्षण के दौरान शासकीय अवकाश 9 एवं 10 नवम्बर 2024 और 16 एवं 17 नवम्बर 2024 को सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है।