Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-कबीरधाम पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, विकास कार्यों की दी सौगात

कबीरधाम.

कवर्धा विधायक और प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा जिले के दौर पर थे। वे रक्षाबंधन के पर्व पर कबीरधाम के ग्राम नेऊरगांव खुर्द, खुरमुड़ा में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। बहनों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर श्री शर्मा को राखी पहनाया। डिप्टी सीएम शर्मा ने रक्षा बंधन पर क्षेत्र के बहनों और भाइयों को सौगात देते गए नेऊरगांव खुर्द में 50 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की।

गांव में मिनी स्टेडियम बनने से क्षेत्र के युवाओं को खेल-कूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। श्री शर्मा ने गांव में पौधरोपण और रुखवा ग्राम में मोर संगवारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। रक्षाबंधन पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का यह पावन पर्व हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की मंगलकामना करते हुए रक्षा सूत्र बांधती हैं व भाई उन्हें सुरक्षा का संकल्प देते हैं। यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और भी गहरा व मजबूत बनाता है। रक्षाबंधन का त्यौहार न केवल अपनी बहनों के प्रति बल्कि समाज की महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा, सम्मान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है।

लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्या
कबीरधाम दौरे के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्या व मांग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार उनकी भलाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवास के दौरान सरोधा जल शुद्धिकरण संयंत्र का निरीक्षण किया। संयंत्र की कार्यप्रणाली, जल शुद्धिकरण की तकनीक व स्थानीय लोगों को मिलने वाले लाभ का जायजा लिया। अधिकारियों से संयंत्र की क्षमता और उसकी प्रभावशीलता के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस जल शुद्धिकरण संयंत्र से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल लगातार मिलता रहे, जो उनके स्वास्थ्य और जीवनस्तर में सुधार लाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयंत्र का संचालन सुचारू रूप से हो व इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

error: Content is protected !!