परीक्षा के परिणाम के बाद मंत्री कवासी लखमा ने शिक्षक, पालक व प्रशासन को दी बधाई…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
आज प्रदेश में कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं के परिणाम आ गए है और इस वर्ष दोनो परीक्षाओं में सुकमा ने पिछले सालों की अपेक्षा बेहतर रिजल्ट दिया है जिसको लेकर मंत्री कवासी लखमा ने प्रशासन, शिक्षक व पालकों को बधाई दी है। और कहा कि आने वाले सालों में और बेहतर परिणाम आएंगे।
मंत्री कवासी लखमा जिले के गादीरास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आज आए परीक्षाओं के परिणामो से संतुष्टि जाहिर करते हुए शिक्षक, पालक व प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर मेहनत की है जिसका नतीजा रहा कि आज 10 वी में प्रदेश में नम्बर एक पर है। आने वाले दिनों में और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
गुणवत्ता शिक्षा पर हमारा फोकस- हरीश कवासी
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने शिक्षक, पालक व प्रशासन को बधाई दी साथ ही कहा कि हमारी सरकार का फोकस ही गुणवत्ता शिक्षा है जिसके कारण इस साल के परिणाम अच्छे आए है। जबकि पहले टॉप 10 में जगह नही मिल पाती थी। हमारी सरकार ने डीएमएफ से शिक्षा को बेहतर करने के लिए बन्द पड़ी स्कूलों को खुलवाया। साथ ही और बेहतर करने के लिए आने वाले दिनों में प्रयास किया जाएगा।