Madhya Pradesh

राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान 1 अगस्त को मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में होगा

भोपाल

मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र -गीत "वन्देमातरम" एवं राष्ट्र -गान "जन गण मन" का गायन 1 अगस्त को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इसमें मंत्रालय सहित सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। वर्षा होने की स्थिति में उक्त गायन मंत्रालय क्रमांक-1 के पांचवी मंजिल स्थित कक्ष क्रंमाक 506 में होगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र गीत एवं राष्ट्र गान का आयोजन मंत्रालय में किया जाता है।

 

error: Content is protected !!