प्रदेश में 82 पाॅजिटिव और मिले… 735 एक्टिव मरीज
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 22 पाॅजिटिव बलरामपुर जिले में मिले है। वहीं कोरोना संक्रमित 46 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 735 है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी शाम 6.00 के अपने मेडिकल बुलेटिन में दी है।
आज प्रदेश में जिन 82 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें जिला बलरामपुर से 22, बलौदाबाजार से 12, जांजगीर-चांपा से 11, रायपुर से 11, दुर्ग से 9, राजनांदगांव से 8, बिलासपुर से 4, कोरिया से 3 और कोरबा से 2 मरीज शामिल हैं।
प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद 46 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 1202 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना वाॅयरस से नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 137 संक्रमित अस्पताल में भर्ती है। जबकि रायपुर जिले के 93, जांजगीर-चांपा जिले के 83, बलौदा बाजार जिले के 82 और बलरामपुर जिले के 63 मरीज अस्पताल में भर्ती है।