Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर, ग्रैंड फिनाले की आई सामने डेट

मुंबई

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस बार दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब रहा। इस बार न होस्ट पसंद आया और न ही कंटेस्टेंट्स। और न ही इसका कंटेंट। सारी ही चीजें एकदम उबले हुए आलू जैसे फीके ही लगे। मगर अब आपको ये टॉर्चर और नहीं झेलना होगा। क्योंकि अब इसका ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। दिन, तारीख सब आ चुका है। आइए बताते हैं कि कब आखिरी बार अनिल कपूर इस शो को होस्ट करते दिखाई देंगे।
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' 21 जून को जियो सिनेमा पर प्रीमियर हुआ था। और पांच हफ्ते बात ये अपने अंतिम पड़ाव पर है। जैसा कि फिनाले से ठीक हफ्तेभर पहले विशाल पांडे और शिवानी कुमारी एविक्ट हो चुकी हैं। वहीं, अब घर में बचे हैं- अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल, लवकेश कटारिया और साई केतन राव। यानी 6 सदस्य घर में अभी-भी मौजूद हैं। जिसमें से एक अभी और बेघर होगा। क्योंकि फिनाले वाले दिन तो सिर्फ टॉप-5 ही होते हैं।

कब आएगा 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले?
अब सवाल है कि फिनाले है कब? 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले की तारीख पहले जहां 4 अगस्त यानी रविवार को बताई जा रही थी। वहीं, अब ये जियो सिनेमा पर शुक्रवार 2 अगस्त को होना तय हुआ है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' के शुरू होने के कारण, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्लॉट खाली नहीं। इसलिए इस बार शनिवार और रविवार को नहीं, बल्कि शुक्रवार को रखा गया है। किस समय शुरू होगा, इसकी जानकारी तो अभी नहीं हुई। मगर शायद शाम 6-7 बजे से शुरुआत की जाएगी। इस सीजन को न तो आगे बढ़ाया गया और न ही फैमिली वीक जैसे एपिसोड देखने को मिले। बहुत ही नीरस शो रहा। एक-दो वाकये हुए, जिस पर भी बिग बॉस का स्टैंड एकदम साफ नहीं रहा।

'बिग बॉस ओटीटी 3' का विनर कौन होगा?
अब ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होगा। उसमें एक विनर मिलेगा। जहां तक लोगों को लग रहा था कि विशाल पांडे टॉप-5 में होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब लवकेश कटारिया के विनर होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि जिसकी वोटिंग काउंट्स ज्यादा होंगे, वो ही जीतेगा। एल्विश यादव के कारण लवकेश कटारिया जीत सकते हैं। रणवीर शौरी रनर-अप हो सकते हैं। मगर देखना होगा कि मेकर्स क्या ट्विस्ट लाते हैं।

error: Content is protected !!