Madhya Pradesh

रतलाम में नकली शैम्पू बनाते उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का चार युवकों को पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

रतलाम
स्टेशन रोड पुलिस ने स्टेशन रोड पर दिलबाहर चौराहे के पास स्थित होटल सुख सागर के एक कमरे में नकली शैम्पू बनाते उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से विभिन्न ब्रांडेड कंपिनयों के खाली व भरे डिब्बे, पैकिंग करने की हाटगन, प्लास्टिक की पन्नियां, नमक के पैकेट, केमकिल की केन, यब, बाल्टी आदि सामग्री जब्त की गई है। वे उक्त सामग्री से ब्रांडेड कंपिनयों के नाम से नकली शैम्पू बना रहे थे। जानकारी के अनुसार बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल सुख सागरकी प्रथम मंजिल के आखिरी कमरे में उत्तरप्रदेश आए चार युवक नमक पाउडर व केमिकल से नकली शैम्पू बनाकर बाजार में बेचने का काम कर रहे है।

सूचना पर एसआइ इंद्रपालसिंह राठौर के नेतृत्व में दल ने वहां पहुंचकर दबिश दी तो आरोपित 22 वर्षीय नईम पुत्र शफीक मोहम्मद, इसका छोटा भाई 20 वर्षीय दानिश, साथी 21 वर्षीय राहुल खान पुत्र शेर मोहम्मद व 24 वर्षीय राजू उद्दीन पुत्र शरीफ चारों निवासी इस्लाम नगर टेडीबगिया थाना फाउंजीनगर जिला आगरा (यूपी) कमरे के अंगर हाटगन से प्लास्टिक बोतलों में सामग्री पैकिंग कर रहे थे।

पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वे नमक पाउडर व सतरीटा केमिकल पाउडर की मदद से शैम्पू तैयार कर ब्रांडेड कंपिनयों की बोतले में भरकर गली-गली में घूमकर बेचते है। उक्त शैम्पू वे ब्रांडेड कंपनी का बताकर तीस से चालीस प्रतिशत कम कीमत में बेचने का काम करते है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा 349, 318 (1), 318 (2), 318 (3) व 318 (4) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।