Madhya Pradesh

रामराज नगरी ओरछा में रामलोक का निर्माण चल रहा, चतुर्भुज मंदिर की दीवार गिरी

ओरछा

रामराज नगरी ओरछा जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश ओरछा में रामलोक का निर्माण चल रहा है जिसमें एक माह पहले चतुर्भुज मंदिर के पास गहरा गड्ढा खोदा गया था उसे गड्ढे के कारण चतुर्भुज मंदिर की दीवार गिरी थी फिर अपर कलेक्टर साहब से भी इस विषय में बात हुई थी अपर कलेक्टर ने ठेकेदार से सीधी गति काम जल्दी से करने को कहा  था लेकिन ठेकेदार और इंजीनियरों की बदौलत काम धीम  हुआ और दिवाली गिर गई इसका काम जल्दी से करवाया जाए अपार कलेक्टर साहब ने कहा था.

काम जल्दी होगा  लेकिन काम धीमी गति होने के कारण कल बारिश हुई और दीवाल गिर गई अगर बारिश अधिक होगी तो चतुर्भुज मंदिर फाउंडेशन व शिखर को क्षति हो सकती है चतुर्भुज मंदिर भारत की शान है जिसे देसी विदेशी पर्यटक देखने आते  है अगर उसको तत्काल प्रभाव से काम नहीं किया गया तो मंदिर को कोई  क्षति होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा जिला प्रशासन को पूर्व से जानकारी व मध्य प्रदेश सरकार से निवेदन है कि  काम की गति को तेजी से किया जाए जिला प्रशासन व मध्य प्रदेश शासन से निवेदन है कि इस कार्य को सावधानीपूर्वक जल्दी किया जाए  जिससे चतुर्भुज मंदिर को कोई क्षति न हो.

error: Content is protected !!