Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

विद्यार्थियों के लिए बने स्कूल भवन पर ग्रामीण का अवैध कब्जा

मनेन्द्रगढ़
एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत नागपुर में स्कूल सहित कृषि कार्यालय भवन में अवैध कब्जा कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार एनएच- 43 ग्राम पंचायत के बगल में सरकारी भवन है। जिसमें 25 वर्ष पहले कन्या प्राथमिक शाला की कक्षाएं लगती थी। लेकिन 10 साल से कन्या प्राथमिक शाला और बालक प्राथमिक शाला को एक में ही मर्ज कर दिया गया है। जिससे कन्या शाला का भवन खाली पड़ा है। लेकिन बंद स्कूल भवन में एक ग्रामीण ने अवैध कब्जा कर लिया है। लगभग 10 साल से कब्जा कर भवन में निवासरत है। भवन शिक्षा विभाग का है, लेकिन कब्जा आज तक नहीं हटाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक लगातार नागपुर क्षेत्र में शासकीय भूमि और शासकीय भवन पर कब्जा चल रहा है। कृषि कार्यालय आज भी किराए के भवन में चल रहा है। जबकि नागपुर क्षेत्र में शासकीय जमीन एनएच-43 के किनारे कृषि कार्यालय बना हुआ है। जिसमें अवैध कब्जा कर लिया गया है। कृषि विभाग की जमीन पर इंदिरा आवास भी बना दिया गया है। विभागीय अधिकारी आज तक भूमि से कब्जा नहीं हटा पाए हैं।

error: Content is protected !!