Madhya Pradesh

स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों के जानकारी देते हुये अधिकारी

डिंडौरी
  यातायात प्रभारी, आरटीओ के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह के मागदर्शन में आज दिनांक 18.07.2024 को थाना यातायात पुलिस डिण्डौरी एवं जिला परिवहन कार्यालय डिण्डौरी  द्वारा सेंट एंजिल स्कूल डिण्डौरी में  " राजस्थान प्रशासनिक सेवा " से सेवानिवृत्त एवं पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमति वाहनी सिंह जी के पिता महावीर सिंह जी को आमंत्रित कर संयुक्त यातायात जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया । जिसमें  महावीर सिंह जी द्वारा स्कूली बच्चो को डेमों के माध्यम से सडक दुर्घटना के समय हेलमेट की महत्ता को बारीकी से समझाया गया ।

श्री महावीर सिंह जी द्वारा स्कूली बच्चो को जानकारी देते हुये बतलाया गया कि सडक दुर्घटनाओं में अधिकांश मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होती है, एवं हेलमेट किस तरह हमारे सिर की सुरक्षा कर सडक दुर्घटना के दौरान प्राणरक्षक साबित होता है । कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी  सुभाष उइके द्वारा नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन न चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन न चलाने, ओव्हर स्पीड न चलने एवं यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी जाकर यातायात के नियमों का पालन करने एवं अपने पालकों को भी यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया गया । जिला परिवहन कार्यालय से पंकज डेहरिया द्वारा ड्रायविंग लायसेंस बनवाने हेतु आवश्यक अर्हतायें एवं प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बतलाया गया ।
 
    कार्यक्रम के दौरान " राजस्थान प्रशासनिक सेवा " से सेवानिवृत्त महावीर सिंह जी, थाना प्रभारी यातायात सुभाष उइके, आर. 359 कृष्णपाल सिंह, आर. 367 कमलेश अहिरवार, आर. 270 भूपेन्द्र डोल्हारे , आर.आई. ( राजस्व )दीपक रघुवंशी एवं जिला परिवहन कार्यालय से उपस्थित रहे