Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

प्रदेश के 82 अफसरों को मिला नए साल से पहले पदोन्नति का तोहफा

भोपाल।

मध्य प्रदेश के 82 आईएएस अफसरों को डाॅ. मोहन यादव की सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है. अलग-अलग बैच के आईएएस का प्रमोशन करते हुए बढ़े हुए वेतनमान का लाभ देने के आदेश जारी किए गए हैं. प्रमोशन की इस लिस्ट में 2001 बैच के दो आईएएस अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव बनाए गए हैं.

पर्यावरण विभाग में सचिव नवनीत मोहन कोठारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सचिव पी नरहरि प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. मुख्य सचिव अनुराग जैन के अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद पदोन्नति सूची जारी की गई. सभी अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ एक जनवरी 2025 से मिलेगा.

2001 बैच के नवनीत मोहन कोठारी और पी नरहरि प्रमुख सचिव बने
2009 बैच के 16  अधिकारी अपर सचिव से सचिव बनाए गए
2011 बैच के 29 को प्रवर श्रेणी वेतनमान
ये अधिकरी उप सचिव से अपर सचिन बने
इन श्रेणी में मप्र के जिलों में पदस्थ 13 कलेक्टर के नाम शामिल हैं
2016 बैच के 26 अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड
2021 बैच के नौ अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान

error: Content is protected !!