Technology

Dell Latitude 5490 लैपटॉप पर 80% की छूट: अभी खरीदें और बचत करें!

Dell एक पॉपुलर लैपटॉप ब्रांड है। वैस तो Dell के लैपटॉप की कीमत काफी ज्यादा होती है। लेकिन हम आपको बेहद सस्ती कीमत में Dell लैपटॉप खरीदने का जुगाड़ बताएंगे। दरअसल हम जिस लैपटॉप की बात कर रहे हैं, वो रिफर्बिस्ड Dell लैपटॉप है, जिसकी MRR करीब 1 लाख रुपये है, लेकिन अमेजन से रिफर्बिस्ड डेल लैपटॉप को मात्र 22 हजार रुपये में खरीद पाएंगे।

1 लाख वाला लैपटॉप 22 हजार में

Dell Latitude 5490 Cor i5 8th जनरेशन लैपटॉप की MRP करीब 1 लाख रुपये है। हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इस लैपटॉप को 22,340 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। अगर आप लैपटॉप खरीदना चाहते है, तो आपको जल्दी करना होगा, क्योंकि Dell की ओर से बेहद लिमिटेड एडिशन में लैपटॉप को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

Dell का लैपटॉप 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। लैपटॉप में एचडी ग्रॉफिक्स सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप विंडो 11 सपोर्ट के साथ आता है। लैपटॉप खरीद पर 6 माह की वॉरंटी दी जा रही है। यह लैपटॉप 14 इंच स्क्रीन साइज में आता है। लैपटॉप में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 220 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही इंटीग्रेटेड इंटेल HD ग्रॉफिक्स 620 सपोर्ट दिया जा रहा है। लैपटॉप की खरीद पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट वॉरंटी दी जा रही है। मतलब अगर खरीदने के बाद आपको लैपटॉप पसंद नहीं आता है, तो उसे वापस कर सकते हैं।

error: Content is protected !!