Madhya Pradesh

भोपाल से जम्मू जाने वाली 8 ट्रेन निरस्त, 5 मार्च तक यात्री परेशान होंगे, मालवा एक्सप्रेस भी शामिल… देखिए लिस्ट, जानिए कारण

भोपाल
 उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट और यार्ड कनेक्शन के एनआई (नॉन-इंटरलॉकिंग) कार्य के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यह कार्य 2025 के फरवरी और मार्च महीने में किए जाएंगे, जिससे कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

निरस्त होने वाली ट्रेनें

    ट्रेन 12751 (नांदेड-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 21 फरवरी और 28 फरवरी को लिए निरस्त रहेगी।
    ट्रेन 12752 (जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस): 23 फरवरी और 02 मार्च को निरस्त रहेगी।
    ट्रेन 11077 (पुणे जं.-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 17 फरवरी से 04 मार्च तक के लिए निरस्त रहेगी।
    ट्रेन 11078 (जम्मू तवी-पुणे जं. एक्सप्रेस): 19 फरवरी से 06 मार्च तक के लिए निरस्त रहेगी।
    ट्रेन 12919 (डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस): 01 मार्च से 05 मार्च तक के लिए निरस्त रहेगी।
    ट्रेन 12920 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस): 03 मार्च से 07 मार्च तक के लिए निरस्त रहेगी।
    ट्रेन 22705 (तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 और 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।
    ट्रेन 22706 (जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस): 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 और 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

भोपाल से रवाना हुई पहली कुंभ स्पेशल ट्रेन, 1500 श्रद्धालु बनारस के लिए हुए रवाना

इस बीच, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं और यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन का संचालन किया गया है। भोपाल मंडल से गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रानी कमलापति-बनारस कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रवाना हुई।

इस ट्रेन में लगभग 1500 श्रद्धालु यात्रा पर निकले, जो महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आए। प्लेटफार्म नंबर दो से शुरू हुई यह ट्रेन मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम और इटारसी से होकर गुजरेगी।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल है। यह 16 जनवरी से 20 फरवरी तक रहेगी। प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 2:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।