Friday, January 23, 2026
news update
Big news

VIT के 7 छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर जुर्माना… राज्य सरकार ने जांच बिठाई…

इम्पैक्ट डेस्क.

मध्य प्रदेश के सीहोर में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (VIT-Bhopal) के सात छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे, तो कहां पढ़ेंगे।

मामला कुछ इस तरह है कि सीहोर में वीआईटी के छात्रों ने होस्टल रूम में हनुमान चालीसा पढ़ा था। होस्टल में 20 छात्र एक साथ आए और उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसे लेकर कुछ छात्रों ने मैनेजमेंट से शिकायत कर दी। इसके बाद मैनेजमेंट ने छात्रों की अगुवाई करने वाले 7 छात्रों को जुर्माने का नोटिस थमा दिया। यह मामला गरमाने पर सरकार भी एक्टिव हो गई। इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छात्रों पर जुर्माने का नोटिस वापस लिया जाएगा। छात्रों को समझाइश दी जा सकती थी। उन्होंने सीहोर कलेक्टर को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि रूम में कोई व्यक्तिगत रूप से पूजा-पाठ करता है तो गलत नहीं है, लेकिन बिना अनुमति सामूहिक आयोजन सही नहीं है। भले ही वह कमरे के अंदर हो या बाहर। बिना अनुमति किसी भी तरह की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।  

error: Content is protected !!