RaipurState News

नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले की 63 वर्षीया रत्ना साक्या ने जीता गोल्ड

नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले की 63 वर्षीया रत्ना साक्या ने जीता गोल्ड

बता दिया की एज जस्ट ए नंबर

छत्तीसगढ़ का किया नाम रोशन

एमसीबी
 युनाइटेड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन इंडिया एवं पावर लिफ्टिंग रांची झारखंड के संयुक्त तत्वावधान मे 20 से 22 सितंबर को महिला व पुरूष नेशनल इक्विप्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ के मास्टर 3 वर्ग में चिरमिरी की खिलाड़ी श्रीमति रत्ना साक्या ने 53 आयु वर्ग मे गोल्ड मैडल प्राप्त किया।

           श्रीमति साक्या ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड लाकर महिलाएं अब अबला नहीं है ये तो बताया ही है साथ ही साथ उन्होंने ये भी बता दिया कि उम्र महज एक संख्या मात्र है। जिस उम्र में लोग बिस्तर पकड़ कर अपने जीवन को बीमारियों में घेर लेते हैं वहीं श्रीमति रत्ना ने अपने चाह और लगन से पूरे भारत में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। श्रीमति रत्ना अपने जीवन को अनुशासन में रखते हुए रोजाना जिम जाती है और प्रतिदिन मेहनत करती है जिसका यह परिणाम है कि आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया और कई महिलाओ की प्रेरणा स्त्रोत हुई है। श्रीमति रत्ना 63 के उम्र में भी अपने आप में युवा महसूस करती है। वे बताती है कि जहां आज का युवा वर्ग अपने आप को मोबाईल और नशे जैसे लतों का शिकार बनाता जा रहा है। उन सभी को चाहिए की वे अपने जीवन में शारीरिक व्यायाम और अनुशासित जीवन को स्थान दें ताकि हमारा जीवन और देश दोनो स्वस्थ रहें। श्रीमति रत्ना ने कहा है की वे आगे भी इसी प्रकार से प्रतिस्पर्धा में भाग लेती रहेंगी और अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन करती रहेंगी।