Madhya Pradesh

बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे व्यापारी के साथ पांच लाख की लूट

भोपाल

राजधानी के एमपी नगर इलाके में एक मार्बल कारोबारी के साथ दिनदहाड़े लूट हो गई। व्यापारी बैंक से रुपये निकालकर अपने एक्टिवा स्कूटर से वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में कीलनदेव टावर चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने चाकू की नोक पर मार्बल व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर की है। बैग में साढ़े पांच लाख रुपये थे। मार्बल कारोबारी का नाम अहमद रजा है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मार्बल कारोबारी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। पीड़ित के अनुसार वह अकेला था। बैंक से पैसे लेकर अपनी शॉप पर जा रहा था। पीछे से गाड़ी पर दो युवक चेहरे को ढककर आए। पीछे बैठा लड़का हाथ में चाकू लिए था। उधर, पीड़ित के पिता का आरोप है कि बेटे के दोस्त ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित का मार्बल और ग्रेनाइट का होलसेल का काम है।

error: Content is protected !!