Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict SukmaState News

कोरोना पीड़ित जवानो के संर्पक में आने वाले 44 जवानों को किया गया आईसोलेट…तीनों जवानों को मेकाज रैफर किया गया…कंटेन्मेंट जोन घोषित…


इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
कोरोना ने सुकमा में दस्तक दे दी है और इससे प्रभावित सीआरपीएफ के 3 जवानों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज जगदलपुर रैफर कर दिया गया। फिलहाल इन जवानों के संपर्क में आने वाले 44 सीआरपीएफ जवानों को आईसोलेट किया गया और उनके खून के सेम्पल लिए गए। इसके अलावा पालिटेक्निक कालेज परिसर को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया।

फोटो- क्वारीटाईन सेंटर में खून की जांच करते हुए।


जिले में सीआरपीएफ के अलग-अलग कंपनिया तैनात है और कोरोना से पहले करीब ढाई हजार जवान अवकाश पर घर गए हुए थे जिसमें से कई जवान रेड जोन के भी शामिल थे। और पिछले 30 तारीख से जवानों के आने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि जिला मुख्यालय के पालिटेक्निक कालेज को क्वारीटाईन सेंटर बना दिया गया था। इस बीच हरियाणा, जलगांव व खम्बमम आन्ध्र प्रदेश के तीन जवान 12 जून को जिला मुख्यालय पहुंचे। इन जवानों के साथ 21 और जवान एक साथ वाहन में बैठकर जिला मुख्यालय के क्वारीटाईन सेंटर पहुंचे। जहां इनके खून की जांच 17 जून को कई थी और आज रिर्पोट आई जिसमें ये तीन जवान कोरोना पाजिटिव मिले। प्रशासन ने एतिहातन उस इलाके को सील कर दिया है। और उन जवानों से पुछताछ चल रही है उसके बाद तीनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए मेकाज भेज दिया जाऐंगा। वही उस परिसर को कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया गया।

फोटो- क्वारीटाईन सेंटर में खून की जांच करते हुए।



12 जून को आऐं थे जवान, इनके साथ थे 24 जवानों की टीम
तीनों जवान जिसमें से एक जवान खम्बम आन्ध्र प्रदेश से 11 जून को लौटा था। बाकी दो जवान एक जलगांव व दूसरा हरियाणा से 12 जून को जिला मुख्यालय पहुंचे थे। इन जवानों के समेत 24 सीआरपीफ के जवान उनकी बस के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित क्वारीटाईन सेंटर पहुंचे थे। उसके बाद ये जवान वहां से बाहर नहीं निकले थे।

फोटो- खून सेम्पल लेने के लिए पीपीई किट पहनकर जाते हुए।



तीनों अलग-अलग कमरों में रहते थे जवान
जानकारी के मुताबिक क्वारीटाईन सेंटर में कुल 240 सीआरपीएफ के जवान मौजूद है। जिसमें एक कमरे में 10 से 11 जवान रहते थे। उनमें से ये तीनों जवान अलग-अलग कमरों में रहते थे। इसलिए इन जवानों के संपर्क में आने वाले सभी जवानों को आईसोलेट किया गया। और इन जवानों की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही है।


एसडीएम नभ एल स्माईल ने इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए कहा कि तीनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज जगदलपुर भेज दिया गया है। साथ ही क्वारीटाईन सेंटर में सेंपल लेने की प्रक्रिया जारी है। वही इन तीनों जवानों के संपर्क में आने वाले जवानों को आईसोलेट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *