Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

Forest Department में 38 IFS अफसरों के तबादले, भोपाल समेत 16 जिलों के DFO इधर से उधर

भोपाल
 मध्यप्रदेश की मोहन सरकार इन दिनों एक्शन मोड में है। हाल ही में जहां प्रदेश में बड़े स्तर में IAS, IPS अधिकारियों के तबादले किये गए, तो वही दूसरी तरफ प्रदेश की मोहन सरकार ने वन विभाग के 38 आईएफएस अफसरों के तबादले कर दिए है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।

भोपाल सहित 16 जिलों के डीएफओ बदले गए

यह तबादले 16 जिलों में किये गए है। जिसमे खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा, रायसेन और भोपाल जिले के वन मंडल अधिकारी (DFO) बदले गए हैं।जिसकी सूची प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। इसमें भोपाल के डीएफओ आलोक पाठक का भी तबादला किया गया है। पाठक की जगह लोकप्रिय भारती को भोपाल का वन मंडलाधिकारी बनाया गया है।

इन जिलों के डीएफओ बदले खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा, रायसेन और भोपाल जिले के वन मंडल अधिकारी (DFO) बदले गए हैं।

error: Content is protected !!