Madhya Pradesh

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 365 बच्चे हुए सम्मिलित

निवास/मंडला

 विकासखंड निवास में कक्षा छठवीं में नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में दो परीक्षा केंद्रों में 365 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, इस प्रवेश परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय निवास जिसमें 206 विद्यार्थियों में से 190 परीक्षा में सम्मिलित हुए वहीं दूसरे परीक्षा केंद्र शास  कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवास में दर्ज 191 परीक्षार्थियों में से 175 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए आज आयोजित हुई।

 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश मिलेगा प्रातः 11:00 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में बैठाया गया तथा यह परीक्षा 11:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित हुई दोनों परीक्षा केदो में केंद्र अध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं प्रेम किशोर तिवारी के साथ-साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे अनुराग जैन शिक्षक गण राम विशाल विश्वकर्मा नवीन व्यवहार मुकेश जैन ज्ञानेंद्र बढ़गया संतोष परस्ते श्री राम कुशराम तथा नवोदय विद्यालय समिति से आए दोनों शिक्षक मैडम भलावी एवं श्री राव जी के कुशल मार्गदर्शन में परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।

परीक्षा संचालन में जन शिक्षक सुरेश मढेले तारेंद्र मोहन उपाध्याय दर्शन भारतीय राघवेंद्र तिवारी संतोष बर्मन मुरलीधर परस्ते टेकलाल सिंगरौरे सेवा राम उठिया कोमल बरकड़े के साथ द सभी शिक्षकों और संस्था प्रधानों का सहयोग भी सराहनीय रहा आज संचालित परीक्षा का निरीक्षण तहसीलदार श्री शंकर लाल मरावी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा बी आर सी  सुनील कुमार दुबे द्वारा किया गया।