2 साल के बच्चे के पेट में जमा थे पत्थर के 350 टुकड़े… डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला…
इम्पैक्ट डेस्क.
जमशेदपुर। चाकुलिया के कांटाबनी गांव निवासी सुंदर मोहन महतो के 2 वर्षीय बेटे जयराम महतो के पित्त की थैली से 350 से अधिक पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े निकले। डिमना रोड स्थित डॉ. नागेंद्र सिंह के क्लीनिक में बच्चे का ऑपरेशन हुआ।
पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टर को दिखाया था
बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे को पेट में दर्द हो रहा था, जिसके बाद बेटे को डॉ. नागेंद्र के यहां लाया गया। बच्चे का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें पथरी की बात सामने आई। इतने कम उम्र में पथरी का केस देख डॉक्टर भी हैरान हो गए। दोबारा अल्ट्रासाउंड कराया गया तो फिर पहले जैसा ही रिपोर्ट आया। तब उसकी सर्जरी करने का निर्णय लिया गया, लेकिन कम उम्र के कारण दूरबीन से सर्जरी मुश्किल थी।
डॉ. नागेंद्र सिंह ने अपने साथ फिजिशियन डॉ. राम कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. रूद्र प्रताप को अपने साथ लिया और बच्चे की सर्जरी कर पित्त की थैली से पत्थर के सारे टुकड़े निकाले। डॉ. नागेंद्र ने कहा कि 32 साल से प्रैक्टिस कर रहा हूं और कई सर्जरी की है। लेकिन इतने कम उम्र के मरीज की पहली बार सर्जरी की है।
चना और सरसों के दाने के आकार के पत्थर
पित्त की थैली से निकले तीन पत्थर चने का आकार और बाकी सरसों के आकार के थे। ऑपरेशन के बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और उसे पेट दर्द से भी राहत मिली है।